मोहाली 28 अक्टूबर (विजय)। शादी के 10 साल बाद एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है, मां और बच्चा स्वस्थ हैं और घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। महिला ने खरड़ मोहाली स्थित अस्पताल रेडियस में तीन बच्चों को जन्म दिया, जहां महिला की डिलीवरी  प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रिम्मी सिंगला की देखरेख में हुई । इस बारे में बात करते हुए डॉ. रिम्मी सिंगला ने कहा कि पिछले साल महिला अपने पति के साथ अस्पताल आई थी और उसका आईवीएफ गर्भावस्था उपचार से इलाज किया गया था और अब नवजात शिशु और महिला पूरी तरह से स्वस्थ हैं।  डॉ. रिम्मी सिंगला ने कहा कि महिला पिछले दस साल से गर्भवती नहीं हो सकी और फिर इस महिला का इलाज शुरू किया गया। महिला और उसके परिवार के सदस्यों ने डॉ. रिम्मी सिंगला और पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया । जिन्होंने प्रसव को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में डॉ. रिम्मी सिंगला ने कहा कि उनका अस्पताल और उसकी प्राथमिकता हमेशा से यह रही है कि आधुनिक सहूलतों से लैस हस्पताल में बेला बेऔलाद जोड़ों का इलाज किया जाए और वहीं उसी के साथ हस्पताल में बच्चों के लिए अति आधुनिक नर्सरी भी मौजूद है । गौरतलब है कि डॉ रमन सिंगला  रेडियन्स अस्पताल के डायरेक्टर की ओर से लोगों को अंतर्राष्ट्र्रीय सुविधाएं प्रदान की जा रही है । डाक्टर सिंगला ने अनगिनत बेऔलाद जोड़ों को औलाद की प्राप्ति करवाई है ।

बांझपन के 10 साल बाद महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

Leave a Comment