मां की कम या अधिक उम्र — गर्भवती की उम्र 19 वर्ष से कम व 35 वर्ष से अधिक होना भी गर्भावस्ठा से जुड़ी
खराब जीवनशैली
विभिन्न बीमारियां
जुड़वा बच्चा होना
नशीली दवाओं का सेवन
पिछली गर्भावस्था की स्थिति
गंभीर एनीमिया
हाई रिस्क प्रेगनेंसी होने पर गर्भवती को विभिन्न लक्षण महसूस हो सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं (
24 घंटे के बाद भी तेज बुखार रहना
सिर दर्द होना
आराम करते समय भी सांस फूलना
पेट में दर्द होना
गर्भ में भ्रूण की हलचलों में कमी होना
पेट में छाले होना (Gastrointestinal Ulceration)
योनि से रक्तस्राव होना या सफेद पानी बहना
धुंधला दिखाई देना या दृष्टि में परिवर्तन होना
त्वचा पर लाल चकत्ते होना
वजन बढ़ना
सूजन होना
मौजूदा बीमारी का गंभीर होना