ओवेरियन सिस्ट के लक्षण
ओवेरियन सिस्ट के कोई खास लक्षण नहीं होते हैं लेकिन सिस्ट का आकार और संख्या बढ़ने के कारण आप अपने अंदर कुछ लक्षणों को महसूस करती है। इन लक्षणों की मदद से आप या आपके डॉक्टर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की आपको ओवेरियन सिस्ट है फिर कुछ चेकअप के बाद इस बात की पुष्टि की जाती है। नीचे हम इसके सामान्य लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।
- उलटी होना
- बुखार लगना
- जी मिचलाना
- चक्कर आना
- घबराहट हुआ
- धड़कन तेज होना
- पेट में सूजन होना
- सेक्स करते समय दर्द होना
- स्टूल पास करते समय तकलीफ होना
- पीरियड्स से पहले या उसके दौरान पेल्विक क्षेत्र में दर्द होना
ओवेरियन सिस्ट में प्रेगनेंसी संभव है?
ओवेरियन सिस्ट एक सामान्य समस्या है जिसका इलाज संभव है।
लेकिन अगर आपके सिस्ट की स्थिति गंभीर हो गयी है और इसका इलाज किसी भी माध्यम से मुमकिन नहीं हो पा रहा है तो फिर इस सिचुएशन में डॉक्टर आपको आएविएफ (IVF) और दूसरे उपायों का सुझाव दे सकते हैं जिनकी मदद से आप मां बन सकती हैं